इनकम टैक्स विभाग में 10वीं पास के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यदि आप भी इनकम टैक्स विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और आप स्पोट्र्सपर्सन भी हैं, तो यह आपके लिए सबसे शानदार अवसर होने वाला है। इनकम टैक्स विभाग में स्पोट्र्स कोटा के तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पांच अप्रैल 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट http://www.incometaxhyderabad.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन फॉर्म भरना होगा फिर अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई डिटेल के आधार पर आवेदन फॉर्म को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जबकि टैक्स असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफर पद के लिए स्टेनो टेस्ट आयोजित होगा। इसमें अभ्यर्थियों का चयन योग्यता, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में पुरुषों के लिए 41 पद और महिलाओं के लिए 15 पद रखे गए हैं।
ये कर सकते हैं अप्लाई : वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी स्विमिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल बॉडी बिल्डिंग, कैरम, फुटबॉल हॉकी, स्क्वैश टेनिस, टेनिस समेत 17 स्पोट्र्स के उम्मीदवार के आवेदन के पात्र हैं। पुरुषों के लिए 41 और महिलाओं के लिए 15 पद रिजर्व किए गए हैं।
आयुसीमा : मल्टीटास्किंग स्टाफ पद के लिए में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है, जबकि स्टेनोग्राफर और टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है। इसमें आयु की गणना पहली जनवरी, 2025 के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क : इनकम टैक्स विभाग भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी सभी पात्र अभ्यर्थी इसमें नि:शुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता : आयकर विभाग भर्ती में मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए, जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसके अलावा टैक्स असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी की योग्यता किसी भी विषय में स्नातक रखी गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को टाइपिंग की नॉलेज भी होनी चाहिए।
चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और टैक्स असिस्टेंट
25,500 रुपए से 81,100 रुपए
(लेवल 4, 7वां सीपीसी पे मैट्रिक्स)
मल्टी-टास्किंग स्टाफ
18,000 रुपए से 56,900 रुपए
(लेवल 1, 7वां सीपीसी पे मैट्रिक्स)
भरे जाने वाले पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (स्टेनो) 02 पद
टैक्स असिस्टेंट (टीए) 28 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 26 पद
ऐसे होगा सेलेक्शन
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2: स्किल टेस्ट में डिक्टेशन टेस्ट (10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट) और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट (अंग्रेजी : 50 शब्द प्रति मिनट, हिंदी : 65 शब्द प्रति मिनट) शामिल होगा
टैक्स असिस्टेंट : प्रति घंटे 8000 की-डिप्रेशन पर डाटा एंट्री स्किल टेस्ट पास करना होगा
मल्टी-टास्किंग स्टाफ : भर्ती नियमों के अनुसार चयन किया जाएगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा चयन