चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 50 बमों का इंटरव्यू लिए जाने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल, अब इस मामले को लेकर प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही टीम उनके मोबाइल का पासवर्ड मांग रही है, जो उनकी निजता का उल्लंघन है। बाजवा ने कहा कि वह अपना मोबाइल पहले ही जांच टीम को सौंप चुके हैं, लेकिन अब टीम उनसे मोबाइल का पासवर्ड मांग रही है, जो बेहद गलत है, जिसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे हैं। फिलहाल हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 मई को निर्धारित की गई है।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि प्रताप सिंह बाजवा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड पहुंचे हैं। इनमें से 18 पूरे हो चुके हैं और 32 अभी पूरे होने बाकी हैं। इस बयान के बाद पूरे पंजाब की राजनीति पूरी तरह से भड़क गई है और 'आम आदमी पार्टी' ने आज बाजवा के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर प्रताप सिंह बाजवा से 19 अप्रैल और फिर 25 अप्रैल को पूछताछ की गई थी। इसके बाद पुलिस ने बाजवा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था और फोन का पासवर्ड बताने के लिए नोटिस भी जारी किया था, जिसके बाद बाजवा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।