खरड़ (प्रीत पट्टी) : हैप्पी चैम्प्स प्री स्कूल, खरड़ में क्रिसमस डे खुशी और उपहारों के साथ मनाया। जिसे लेकर नन्हे छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। विद्यालय को जगमगाते बल्ब, चमकीले सितारे और क्रिसमस ट्री से सजाया गया था। छात्रों ने पार्टी टिफिन और भोजन का आनंद लिया। प्रसन्न बच्चों को सांता क्लॉज़ ने उपहार और मिठाइयाँ वितरित कर प्रेम एंव सहयोग का संदेश दिया ! प्रीस्कूल की प्रिंसिपल डॉ सुनैना चड्ढा एवम् निदेशक श्री विकास चड्ढा ने नन्हे बच्चों में खुशी और उत्साह फैलाने के लिए सांता को धन्यवाद दिया। इस स्कूल की तरफ से हर एक त्यौहार को बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जाता है।