गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम शहर को जाम से छुटकारा दिलाने की दिशा में कई काम किए जा रहे है। इसी कड़ी को लेकर बसई रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के पास सेक्टर- 9 चौक (ग्रीनवुड स्कूल) पर जाम को दूर करने के लिए जीएमडीए द्वारा बसई आरओबी के नीचे से यूटर्न बनवाने जा रहा है।
बता दें कि जीएमडीए ने द्वारका एक्सप्रेसवे से हीरो होंडा चौक को जोड़ने के लिए रेलवे लाइन पर बसई गांव में आरओबी का निर्माण कराया है। इसके बाद बसई गांव के चौक पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया है। अभी उमंग भारद्वाज चौक पर फ्लाई ओवर का निर्माण होना है। वहीं, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क को चौड़ा करने का काम होगा। इसके लिए टेंडर जारी किया जाना है। यातायात पुलिस के अनुसार सेक्टर नौ चौक पर सुबह-शाम जाम की समस्या रहती है।
वहीं रोहतक और चंडीगढ़ जाने वाली बसें बस स्टैंड से शीतला माता मंदिर रोड, सेक्टर पांच से सेक्टर नौ से होते हुए बसई आरओबी से होकर जाती हैं। दूसरी ओर हीरो होंडा की ओर से आने वाले भी द्वारका एक्सप्रेसवे और सेक्टर नौ की ओर इसी चौक से जाते हैं। ऐसे में चौक पर सुबह-शाम वाहनों का भारी दबाव हो जाता है और लोगों को परेशानी होती है।