सिटी रिपोर्टर
खरड़: जिला सीआईए स्टाफ द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को हरियाणा से गिरफतार किया गया है। आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार उर्फ नोखा तथा सूरज भान के तौर पर हुई है। दोनो आरोपी हरियाणा के कैथल के रहने वाले हैं। इस सबंधी डीएसपी जांच तलविंदर सिंह ने सीआईए स्टाफ कैंप एट खरड़ में पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि दोनो आरोपियों की गिरफतारी के लिये सीआईए इंचार्ज हरमिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी और इस टीम द्वारा दोनो आरोपियों को हरियाणा से गिरफतार किया गया है। उन्होनें बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर सोने की 3 चेनों समेत लाकेट, एक मोतियां वाली चेन, एक सोने का लाकेट, एक सोने की चेन बिना लाकेट, 2 सोने के टाप्स, 7 सोने की लेडीज रिंग, एक जोड़ी बालियां सोने, 2 लाकेट सोने के और एक 17 तोले की सोने की चेन बरामद की गई है। डीएसपी तलविंदर सिंह ने आगे बताया कि दोनो आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान उन्होनें खुलासा किया है कि वह दोनो सगे भाई हैं और वर्ष 2007 से चोरियां करते आ रहे हैं। उन्होनें बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ पटियाला समेत पंजाब के अन्य जिलों समेत हरियाणा के अलग अलग थानों में चोरी के करीब एक दर्जन मुकद्में दज हैं। डीएसपी तलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास 16 अगस्त 2024 को गुरप्रीत सिंह निवासी खरड़ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 15 अगस्त को अपने परिवार समेत किसी रिश्तेदारी में जालंधर गये हुये थे। 16 अगस्त को जब वह अपने घर वापिस आये तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होनें जब घर में रखी अल्मारियों की जांच की तो डायमंड और सोने के गहने गायब थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिटी खरड़ में मामला दर्ज किया था। उन्होनें बताया कि दोनो आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जा चुका है और इनसे पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।