गुरदासपुर : पंजाब में पुलिस स्टेशनों पर हो रहे हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। अब गुरदासपुर के कलानौर के बख्शीवाला इलाके में स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार यह चौकी पिछले कुछ समय से बंद पड़ी थी। इस कारण यहां किसी भी प्रकार की जनहानि से बचाव हो गया है। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड ऑटो से फेंका गया था।
इस धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। इस पोस्ट में कहा कि ''18 दिसंबर 2024 की रात को थाना कलानौर की चौकी बख्शीवाल में हुए हैंड ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स की तरफ से ली जाती है। जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू की अगुआई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। भाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मनु अगवान की देखरेख में इस सफल एक्शन को अंजाम दिया गया। पंजाब की नौजवानी का शिकार खेलने वाले अफसर बाहर से भर्ती किए गए हैं, जो सिखों के बारे में उलजलूल बातें बोलते हैं, उन्हें इसका जवाब मिलता रहेगा। पंजाब को बर्बाद करने की कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।''
सूत्रों के अनुसार फोरेंसिक टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की ओर से इस हमले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है पर पिछले कुछ दिनों से पंजाब में पुलिस स्टेशनों पर लगातार हमले हो रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर ली थी।