सिटी रिपोर्टर
खरड़: जिला सीआईए स्टाफ द्वारा अवैध असहले समेत एक व्यक्ति को गिरफतार करके उसके पास से एक पिस्तौल 32 बोर समेत 05 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। सीआईए स्टाफ कैंप एट खरड़ में जानकारी देते हुये जिला मोहाली के उप कप्तान पुलिस इंनवेस्टीगेशन तलविंदर सिंह ने बताया कि गिरफतार किये गये व्यक्ति की पहचान तुषार शाह के तौर पर हुई है। उन्होनें बताया कि तुषार शाह के पास से एक 32 बोर का पिस्तौल तथा 5 जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। डीएसपी तलविंदर सिंह ने आगे बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा पहले ही वंश भारद्वाज, अंश भारद्वाज तथा जसमीत सिंह को गिरफतार किया जा चुका है। गिरफतार किये गये आरोपियों के पास से भी अवैध हथियार बरामद किये गये थे। उन्होनें बताया कि इस मामले में थाना फेस-11 में असला एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है और गिरफतार आरोपी तुषार का पुलिस रिमांड हासिल करके उससे पूछताछ की जा रही है ताकि पता लग सके कि वह असहला कहां से लेकर आया था। उन्होनें बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले कोई मुकद्मा दर्ज नही हैं।