मुंबई। रोहित शर्मा की आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के कारण अपना विकेट गंवाने के लिए अकसर आलोचना होती रही है, पर इस खिलाड़ी का नेचुरल अंदाज आक्रामक ही है। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि उनकी टीम ने इस पूर्व कप्तान को अपना इस तरह का रवैया बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन की नाबाद और मैच विजेता पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है। जयवर्धने ने मैच के बाद कहा, जब वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, तो हम सभी जानते हैं कि वह पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं। इससे लय बन जाती है, जिसका असर बाद के बल्लेबाजों पर भी पड़ता है।
इसलिए मैं उनके इस तरह के रवैए से बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, रोहित ने कभी अपना रवैया नहीं बदला। पहले मैच से ही उनके इरादे स्पष्ट थे, भले ही वह असफल हो रहे थे। उनकी आक्रामकता हमारे लिए अच्छी है।