भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनके दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सभी वादे झूठे हैं। भाजपा का कहना है कि दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है और इसके लिए केजरीवाल की नीतियां जिम्मेदार हैं। भाजपा के नेता केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।