नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने अपना बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो ट्रेनों के एक जैसे नाम को लेकर यात्रियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, जिसके कारण भगदड़ मची। पुलिस ने कहा कि प्रयागराज नाम से दो ट्रेनें थीं। इनमें से एक प्रयागराज एक्सप्रेस और दूसरी प्रयागराज स्पेशल थी। पुलिस के मुताबिक प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंचने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही 14 नंबर पर खड़ी थी। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन के लिए नहीं पहुंच सके, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन 16 नंबर पर आ रही है जिससे भगदड़ मच गई। हालांकि ये दो अलग-अलग ट्रेनें थी। पुलिस ने बताया कि प्रयागराज की ओर जाने वाली चार ट्रेनें थीं, जिमें से तीन ट्रेन देरी से चल रही थी। जिसके कारण स्टेशन पर अप्रत्याशित भीड़ हो गई।
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की गह जांच करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अफरा तफरी मचने से पहले क्या हुआ था।