फिल्लौर (राजेश पासी) फिल्लौर प्रेस क्लब की एक बैठक आज यहां चेयरमेन श्री निर्मल कुमार के नेतृत्व में हुई, जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों को चुना गया। इस मौके सर्वसम्मति से अमृत भाखड़ी को अध्यक्ष, राज कुमार नंगल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विपन गैरी को उपाध्यक्ष, इंद्रजीत चंद्र को महासचिव, मैडम शिवानी को सचिव, राजेश पासी को हेड कैशियर और हैरी मोमी को कैशियर चुना गया। इसके अलावा बीएस कैनेडी और रवि कुमार को सदस्य के रूप में चुना गया। बैठक के दौरान एक मता डाल कर क्लब छोड़ने वाले कुछ सदस्यों को फिल्लौर प्रेस क्लब की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया।