सिटी रिपोर्टर
खरड़ : यूथ कांग्रेस पंजाब के पूर्व दफतर सचिव परमिंदर सिंह सोना ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हमेशा पंजाब के साथ बड़ा भेदभाव किया है जिसकी ताजा मिसाल चण्डीगढ़ में मुख्य सचिव की आसामी बनाना है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार पंजाब के मुद्दों पर तानाशाही रवैया अपनाती है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि नङ्क्षरदर मोदी की केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पंजाब के साथ हमेशा ही भेदभाव किया जा रहा है जिसका एक और ताजा मिसाल है कि केन्द्र सरकार आंधा प्रदेश राज्य को तो दो लाख करोड़ का पैकेज दे सकती है परंतु पंजाब को कभी भी भाजपा सरकार ने कोई पैकेज नही दिया। उन्होनें कहा कि पंजाब बार्डर ऐरिया राज्य है जिस कारण पंजाब को पैकेज मिलना जरूरी है। आज पंजाब का किसान पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर किसानी मुद्दों के लिये संघर्ष कर रहा है। कर्मचारियों द्वारा रोजाना सरकार के खिलाफ धरने दिये जा रहे हैं, सडक़ें टूटी पड़ी है, कहीं कोई विकास नही हो रहा है, राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होनें आगे कहा कि लोगों को सुचेत होना पड़ेगा और पंजाब के भले,बेहतरी और विकास के लिये अच्छे लोगों को आगे लाना पड़ेगा।