सिटी रिपोर्टर
खरड़: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू ने आज कहा कि नौजवानों को अपनी सेहत संभाल को प्रमुखता देनी चाहिये और तंदरूस्त शरीर में ही तंदरूस्त दिमाग हो सकता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू आज सिटी हार्ट खरड़ में फिट हिट जिम का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होनें कहा कि हमारे लिये खुशी की बात है कि हमारी बेटियां भी खेलों के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। इस अवसर पर उन्होनें युवा पीढ़ी को जिम का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी। इस अवसर पर नगर कौंसिल खरड़ के पूर्व जूनियर उप प्रधान कमल किशोर शर्मा ने कहा कि हमें पंजाब की युवा पीढ़ी को खेलों के साथ जोड़ कर नशों जैसी कुरीतियों से दूर रखने के प्रयास करने चाहिये। इस अवसर पर उन्होनें जिम के मालिक नंदन शर्मा और हरप्रीत बराड़ को बधाई दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल जतिंदर गुप्ता, मास्टर सुभाष चंद,लवलीन शर्मा, सिटी हार्ट के प्रधान प्रदीप बख्शी, तरनदीप शर्मा, बार ऐसोसिऐशन खरड़ के प्रधान दीपक शर्मा, एडवोकेट अंशुल शर्मा, एडवोकेट अमनदीप सिंह,मास्टर सोम नाथ,आकाश मित्तल, अरमानदीप शर्मा, संयम जैन, अनमोल शर्मा तथा आरीयन शर्मा तथा जिम स्टाफ समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।