भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता व देश के गृहमंत्री अमित शाह का विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। एक इंटरव्यू के दौरान मंत्री अमित शाह ने 2027 को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ा जवाब दिया है। अमित शाह ने कहा कि, सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने की है लेकिन पंजाब विधानसभा का आकलन ब्रह्मा भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने आने वाले समय में पंजाब विधानसभा के दौरान जनता एक अच्छा निर्णय लेगी और 2027 में एक बहुमत वाली सरकार बनेगी।
अमित शाह ने कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाए और उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सहित भारत में खालिस्तान की जो गतिविधियां बढ़ रही है। उसे रोकना पंजाब सरकार की पहली जिम्मेदारी बनती है। हालाकि, केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है। देश को तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं अगर अकाली दल का भाजपा से गठजोड़ की बात करें तो इस पर अमित शाह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने की चर्चाएं हुई लेकिन अकाली दल ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और बठिंडा सीट से अकेली हरसिमरत कौर बादल ने चुनाव जीता है। वहीं भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में एक भी सीट से चुनाव नहीं जीत पाई।