श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नवयुग सुरंग के पास एक सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:40 बजे जम्मू से श्रीनगर जा रही एक गाड़ी तेज गति के कारण नवयुग सुरंग के पास नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर और पुलिस बैरियर से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सहित पांच लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए आपातकालीन अस्पताल काजीगुंड ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अनंतनाग ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि हीरपोरा शोपियां के एक घायल व्यक्ति जुबैर अहमद वानी को मृत घोषित कर दिया गया। शोपियां निवासी मुश्ताक अहमद दलाल नामक दूसरे व्यक्ति की रात में मौत हो गई। पुलिस ने काजीगुंड कुलगाम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि छह दिन पहले नवयुग सुरंग के अंदर एक एसआरटीसी बस पलटने से चालक समेत 17 लोग घायल हो गए थे।