वाशिंगटन : TrumpTariff: अमरीकी राष्ट्रपति ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जबकि भारत को हल्की राहत बख्शी है, लेकिन यह राहत उतनी भी नहीं है, जितनी बाकी देशों को दी गई है। TrumpTariff: अब सियासी गलियारों में आम चर्चा है कि आखिर ट्रंप का इसके पीछे असल मकसद क्या है। जानकारी के अनुसार अमरीका पांच अप्रैल से सभी विदेशी आयातों पर दस प्रतिशत आयात शुल्क लगाएगा, जबकि नौ अप्रैल से उन देशों पर शुल्क बढ़ाए जाएंगे, जिनके साथ अमरीका का सबसे बड़ा व्यापार घाटा है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
TrumpTariff:
बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सभी देशों पर दस प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। यह पांच अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे (ईडीटी) से प्रभावी होगा। श्री ट्रंप उन देशों पर एक व्यक्तिगत पारस्परिक उच्च शुल्क लगाएंग, जिनके साथ अमरीका का सबसे बड़ा व्यापार घाटा है। बयान में कहा गया है कि अन्य सभी देश मूल दस प्रतिशत टैरिफ बेसलाइन के अधीन बने रहेंगे। यह नौ अप्रैल 2025 को दोपहर 12:01 बजे (ईडीटी) से प्रभावी होगा।
TrumpTariff:
भारतीय आयातों पर 26 प्रतिशत टैक्स
डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग सभी आयातों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने इस आदेश को अमरीका के लिए आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा बताया है। श्री ट्रंप ने भारतीय आयातों पर 26 प्रतिशत कर लगाने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्री ट्रम्प ने भारत के लिए 26 प्रतशित की ‘छूट’ वाली पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की। चीन पर अब 34 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, जबकि यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत शुल्क लगेगा। टैरिफ घोषणा के तुरंत बाद लागू हो गए। उन्होंने इस अवसर को ‘मुक्ति दिवस’ बताया। यह घोषणा व्हाइट हाउस रोज़ गार्डन से भारतीय समयानुसार रात