नई दिल्ली; दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की महिला सम्मान योजना पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में उपराज्यपाल ने शनिवार को मुख्य सचिव, डिवीजनल कमिश्नर और पुलिस को पत्र लिखा है और जांच के आदेश दिए हैं। चि_ी के जरिए अफसरों से कहा गया है कि गैर-सरकारी लोगों द्वारा दिल्ली की जनता की निजी जानकारी जुटाई जा रही है। इसकी जांच कराएं और कानून के अनुसार कार्रवाई करें। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा महिला सम्मान योजना से बौखला गई है। उन्होंने पूछा कौन सी धारा में कार्रवाई हो रही है। उनकी (बीजेपी) बपौती है क्या? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपए और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज करेंगे।
ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि इनके लिए लाखों लोगों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इससे बीजेपी घबरा गई, कई बीजेपी नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतने की बात तो छोडि़ए, कई जगहों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी। पहले इन्होंने अपने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ दिया, आज फर्जी जांच का आदेश दिया है कि जांच होगी। क्या होगी जांच? हमने चुनावी घोषणा की थी कि अगर हम चुनाव जीतेंगे तो इसे लागू करेंगे। मुझे खुशी है कि इस कदम से बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। इसके अलावा एलजी ने पंजाब से कैश ट्रांसफर के आरोपों की भी जांच का निर्देश दिया है। एलजी ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर बॉर्डर पर वाहनों की जांच करें और मुख्य सचिव चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दें। कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के घर पर पंजाब सरकार के खुफिया कर्मचारियों की मौजूदगी के आरोपों की भी जांच करने के निर्देश एलजी ने दिए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।