केरल के कोझिकोड में नवनिर्मित सिक्स लेन हाइवे पर भीषण ट्रैफिक जाम ने दो मरीजों की जान ले ली। एडारीकोड की सुलेखा को एमआईएमएस से आईक्यूआरए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जबकि कोट्टासेरी के शाजिल कुमार को चेलारी डीएमएस अस्पताल से कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना था। दोनों मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, और उनकी मौत हो गई।
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, सिक्स लेन हाइवे पर लगे जाम के कारण एंबुलेंस कई घंटों तक फंसी रही। आसपास मौजूद लोगों ने जाम हटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे। मरीजों को आखिरकार फेरोके के क्रिसेंट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एंबुलेंस ड्राइवर नुहमानुल अल्ताफ ने बताया कि कोट्टाकल से आईक्यूआरए अस्पताल पहुंचने में आमतौर पर 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन जाम में फंसने से इतनी ही देर एंबुलेंस रुकी रही। वहीं, दूसरी एंबुलेंस, जिसमें दिल का दौरा पड़ने के बाद शाजिल कुमार को मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, 20 मिनट की दूरी को पार करने में घंटों तक जाम में फंसी रही।
इस घटना ने हाइवे पर ट्रैफिक मैनेजमेंट और इमरजेंसी सेवाओं के सुचारू संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।