जंडियाला गुरु : बता दे कि असला लाइसेंस पर एस एस पी ग्रामीण चरणजीत सिंह के फर्जी दस्तखत कर असला लाइसेंस की फाइल डी सी ऑफिस को पास करने के लिए भेजी जाती थी । जिला इंचार्ज सांझ केंद्र द्वारा पुलिस थाना जंडियाला गुरु को दी गई शिकायत में बताया गया कि उनके द्वारा सांझ केंद्र पोर्टल का असला मॉड्यूल चेक किया गया ।जिसमें यह बात सामने निकल कर आई कि कुछ फाइलों पर गलत डिस्पैच नंबर लिख कर डी सी ऑफिस अमृतसर भेजी गई थी ।जिसकी उन्होंने ने गहनता से जांच करने पर फाइल नंबर 69790947,68493604,65676684,70734449,70376343,68070331,65518512,66482737और 65852870 का इंदराज उनके ऑफिस के डिस्पैच रजिस्टर पर नहीं था ।जबकि यह फ़ाइलें ऑनलाइन इस ऑफिस पोर्टल पर डी सी ऑफिस भेजी गई थी ।जबकि असलियत में इन फाइलों पर एस एस पी ग्रामीण अमृतसर चरणजीत सिंह के।दस्तखत नहीं हुए थे ।जबकि असला हेड शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल निर्मल।सिंह से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने लालच में आकर जंडियाला गुरु निवासी असीम तनेजा के साथ मिलकर इन फ़ाइलों पर एस एस ग्रामीण अमृतसर के दस्तखत की फोटो कापी कर जंडियाला से जंडियाला निवासी असीम तनेजा से फ़ाइलें तैयार कराई थी ।उसको सांझ केंद्र पोर्टल का पासवर्ड बताकर जंडियाला से ही फ़ाइलें तैयार करवा कर सीधे डी सी ऑफिस भेज दी गई थी । एस एच ओ जंडियाला द्वारा अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।