मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने अपने पहले वीकेंड में तीन दिनों में भारतीय बाजार में करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी थी।
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरण का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है, वहीं आर माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं, जबकि अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है। केसरी चैप्टर-2 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। इस फिल्म को दर्शक और समीक्षक की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित की गई है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म केसरी चैप्टर 2 पहले दिन भारतीय बाजार में 7.75 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं दूसरे दिन यानी कि शनिवार की कमाई में उछाल दर्ज की गई थी, जिसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 9.75 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, अब तीसरे दिन यानी कि रविवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रविवार को 12.25 करोड़ का कारोबार किया है ।इस तरह फिल्म केसरी चैप्टर 2 भारतीय बाजार में तीन दिनों में करीब 30 करोड़ की कमाई कर चुकी है।