भारत दौरे पर आए चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक फोंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने जियोपॉलिटिस्क के मामले में पीएम मोदी को 'अहम खिलाड़ी' करार दिया है। खास बात है कि पहली बार भारत के आए फोंट ने दोनों देशों के बीच व्यापार से लेकर रक्षा तक कई अहम मोर्चों पर संबंध मजबूत करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चिली के समकक्ष के सम्मान में भोज का आयोजन किया था। इस मौके पर फोंट ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आप दुनिया में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। आजकल आपका एक विचित्र दर्जा है कि आप दुनिया के किसी भी नेता से बात कर सकते हैं। पुतिन, ट्रंप, जेलेंस्की, यूरोपीय संघ, लैटिन अमेरिकी नेता और ईरान किसी से भी। यह ऐसा दर्जा है, जो किसी भी नेता के पास नहीं है।'