शेयर बाजार से जुड़ी धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों को एक चेतावनी दी है। SEBI ने निवेशकों से कहा है कि वे YouTube, Facebook, Instagram, X (पहले Twitter), WhatsApp, Telegram, Google Play Store और Apple Store जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी निवेश सलाह या ट्रेडिंग कॉल को लेकर सतर्क रहें और सावधानीपूर्वक जांच करें कि संबंधित सोशल मीडिया हैंडल वाकई SEBI-पंजीकृत इकाई से जुड़े हैं या नहीं।
SEBI के अनुसार, धोखेबाज सोशल मीडिया के जरिए निवेशकों को ट्रेडिंग कॉल देकर, शिक्षा देने के नाम पर फंसाते हैं। वे झूठे या भ्रामक प्रशंसापत्र (testimonials), गारंटीड या जोखिम-रहित रिटर्न का वादा करते हैं ताकि निवेशकों का विश्वास जीता जा सके।
SEBI ने यह भी देखा है कि कई अनधिकृत संस्थाएं खुद को SEBI-पंजीकृत निवेश सलाहकार बताकर फर्जी प्रमाण पत्र दिखा रही हैं। साथ ही कुछ फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और WhatsApp/Telegram चैनल भी SEBI-पंजीकृत इकाइयों की नकल कर निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं। इन फर्जी प्लेटफॉर्म्स पर संस्थागत ट्रेडिंग अकाउंट, डिस्काउंट पर IPO, ब्लॉक ट्रेड और IPO का सुनिश्चित आवंटन जैसे प्रलोभन दिए जा रहे हैं ताकि निवेशक इनसे जुड़ें।
SEBI ने कहा, "निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी सोशल मीडिया हैंडल या चैनल की सच्चाई की जांच जरूर करें और केवल SEBI-पंजीकृत बिचौलियों और प्रमाणिक ट्रेडिंग ऐप्स के साथ ही निवेश करें।"