चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में दिलजीत दोसांझ के शो में खूब रौनक लगी। पंजाब और हरियाणा के लोगों सहित एन.आर.आई. भी इस शो में पहुंचे। इस मौके पर फैंस ने दिलजीत के पोस्टर पकड़े हुए थे और कई तो सफेद कुर्ता पहन कर आए हुए थे।
वहीं इस मौके पर दिलजीत स्टेज पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि हमें परेशान करने की बजाय वेन्यू और मैनेजमेंट को ठिक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगली बार जब वह परफॉर्म करें तो हर ओर लोग हों और वह उनके बीच में हों। उन्होंने कहा कि वह तब तक भारत में शो नहीं करेंगे जब तक प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाते।
दिलजीत के शो को लेकर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान जगह-जगह पर 2400 के करीब जवान तैनात थे। वहीं शो को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई थी और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।