मोहाली (पुनीत महाजन ) : सेक्टर 126 एसबीपी में भूपेंद्र सिंह राठौड़ के ऑफिस में मीटिंग रखी गई उसमें हमने तीन मुद्दे तय किए गए पहला मुद्दा यह रखा की भूपेंद्र सिंह राठौड़ को सेक्रेटरी बनाया जाए सेक्रेटरी बनाने का निर्णय हम तीन ने लिया नरेंद्र जैतक, सुनीता ठाकुर और पुनीत महाजन ने और दूसरा मुद्दा हमने 10 जनवरी 2025 को हमारे भारतीय एकता मंच को पूरा 1 साल हो जाएगा उसी उपलक्ष में हमने एक डिनर पार्टी रखी है( विद फैमिली) तीसरा मुद्दा हमने यह रखा की जनवरी मंथ में हम गरीबों को कंबल देंगे ताकि वह सर्दियों में अपना अच्छे से रह सके और अपनी सेहत का बचाव कर सके आज की मीटिंग में हमने यह मुद्दा भी रखा कि भारतीय एकता मंच रफ्तार पकड़े और अच्छे सोशल काम करें इस निर्णय पर भी हमने कुछ बातें की नरेंद्र जैतक, पुनीत महाजन, सुनीता ठाकुर ,भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,रोशन लाल शर्मा इस मीटिंग में यह सारे उपस्थित थे