चंडीगढ़ : मशहूर गायक करण औजला को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ में करण औजला शो के आयोजकों पर 1.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर तय समय में जुर्माना जमा नहीं करने पर उस पर भी जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि, 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुए कॉन्सर्ट के लिए जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम ने विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक 1.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह कार्रवाई इंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर की गई है। एनफोर्समेंट विंग ने बताया था कि 7 दिसंबर को सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड में Karan Aujla के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कई विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे। नगर निगम से इनकी मंजूरी नहीं ली गई। इसके बाद यह नोटिस भेजा गया है।