हैदराबाद; अभिनेता अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर के बाहर रविवार शाम को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तोडफ़ोड़ की है। इस मामले में पुलिस ने आठ लोग गिरफ्तारी किए हैं। ये लोग अभिनेता के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। छात्रों ने पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।
एक्टर पहले ही मृतक रेवती के परिवार को 25 लाख रुपए देने की बात कह चुके हैं। साथ ही घायलों का इलाज भी अपने खर्च पर करा रहे हैं।