केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि भारत सरकार मार्च 2024 तक एक नई स्कीम शुरू करेगी, जिसके तहत सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट मिलेगा। यह योजना देशभर में लागू की जाएगी और इसके तहत दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को हादसे के बाद पहले सात दिनों तक 1.5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। यह पहल सभी प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं को कवर करेगी।
इस योजना की निगरानी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) द्वारा की जाएगी, जो पुलिस, अस्पतालों और राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी। यह सिस्टम एक IT प्लेटफॉर्म के जरिए संचालित होगा, जो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के eDAR एप्लिकेशन को NHA के ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ता है। इस पहल का पायलट प्रोजेक्ट 14 मार्च, 2024 को चंडीगढ़ में शुरू होगा, और इसके बाद इसे अन्य छह राज्यों में विस्तारित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं के तुरंत बाद मेडिकल सहायता सुनिश्चित करना है।
गडकरी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित कई अहम पहलुओं पर भी चर्चा की, जिसमें ड्राइवरों के लिए नए नियम, प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना और वाहनों में सुरक्षा सुधार शामिल हैं।