मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से करोड़ों रुपए की नकदी और सोने की बरामदगी के मामले के बाद अब प्रदेश के सागर जिले में भाजपा के पूर्व विधायक के ठिकानों से और बड़ी बरामदगी हुई है। आयकर विभाग की टीम ने यहां 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। इसके साथ ही 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला भी सामने आया है।
पूर्व विधायक के घर से भारी रकम की बरामदगी
सागर जिले के बंडा के पूर्व भाजपा विधायक हरबंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा। इस छापे में टीम को 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ रुपए की नगदी मिली। साथ ही, 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का भी खुलासा हुआ है। छापे के दौरान विभाग को राठौर परिवार की 200 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का भी पता चला है।
टैक्स चोरी और अन्य कारोबार का खुलासा
आयकर विभाग की कार्रवाई में सागर जिले के पूर्व पार्षद राजेश केसरवानी और भाजपा के पूर्व विधायक हरबंश सिंह राठौर के ठिकानों से करोड़ों की नगदी और सोना बरामद हुआ है। केसरवानी के ठिकाने से सात लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं। ये कारें किसी और के नाम पर थीं, लेकिन इनका इस्तेमाल केसरवानी परिवार कर रहा था। इसके अलावा, बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है।
ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी
आयकर विभाग ने रविवार को सागर जिले के पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में केसरवानी परिवार के दो सूदखोर और एक पूर्व कैंट बोर्ड अधिकारी के खिलाफ भी जांच की जा रही है। हालांकि, पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापा खत्म हो चुका है, लेकिन केसरवानी परिवार के ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है।
विपक्ष का हमला
भा.ज.पा. के पूर्व विधायक हरबंश सिंह राठौर के ठिकानों पर करोड़ों रुपए की बरामदगी के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "मध्य प्रदेश में डाकू-लुटेरे तो खत्म हो गए, लेकिन भाजपा नेताओं ने उनकी कमी पूरी कर दी।" विपक्ष इस मामले को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश कर रहा है।