मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र में किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं को हर महीने 2100 और युवाओं को 25 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि AI ट्रेनिंग हब हम बनाएंगे, सभी स्कूल और कॉलेज में यह ट्रेनिंग दी जाएगी। हम 25 लाख जॉब का निर्माण करेंगे। सीनियर सिटीजन की पेंशन हम 1500 से 2100 करेंगे। फिन टेका और एयरोनॉटिक पर हमारा जायदा फोकस होगा, ताकि नौजवान लोगो को आगे जायदा मौका मिले।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, महाराष्ट्र की महान भूमि की जनता की अकांक्षाओ का प्रतिबंब है। किसानो का सम्मान, गरीबों का कल्याण, महिलाओ का सम्मान बढाने, विरासतो के पुरोत्थान करने का काम महायुति सरकार ने संकल्प पत्र में है। धारा 370 हटने के बाद पहली बाद कश्मीर में अच्छे से चुनाव हुआ। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में भारत के संविधान की शपथ लेकर सरकार बनाने का काम हुआ इसपर देश को नाज है।
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि संकल्प पत्र आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलने को कह सकते हैं। शाह ने कहा कि कोई नहीं मानता था कि धारी 370 समाप्त हो जाएगी। लेकिन आज धारा 370 को समाप्त करने का काम एनडीए सरकार ने किया है। हमने समृद्ध भारता का वादा किया था। 10 साल के अंदर ही हमने देश के अर्थतंत्र को पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। हमारा वादा है कि 2027 में हम भारत को तीसरे नंबर का आर्थतंत्र बनाएंगे।
BJP ने संकल्प पत्र में ये किए वादे
वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 2100 करने का ऐलान
सरकार बनने के 100 दिन के भीतर विजन महाराष्ट्र@2029 जमा करने का वादा
आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को 15 हजार रुपए वेतन और बीमा कवर दिया जाएगा।
25 लाख रोजगार पैदा होंगे
10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपए प्रति माह ट्यूशन फीस दी जाएगी।
लाडली बहिन योजना के तहत 2100 रुपए दिए जाएंगे।
किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
मूल्य विनमय योजना लागू की जाएगी- यदि कीमत गारंटी मूल्य से कम है, तो हम गारंटी मूल्य पर खरीदेंगे और किसानों को अंतर का भुगतान किया जाएगा।
आर्थिक सहायता योजना में 1500 रुपए के बदले 2100 रुपए दिए जाएंगे।
आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर करने की योजना
सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम करेंगे।
किसानों के लिए मूल्य श्रृंखला बनाना
50 लाख लखपति दीदी बनाएंगे।
साइंस में महाराष्ट्र को नंबर एक बनाने का वादा
मेक इन महाराष्ट्र के लिए प्रयास
फिनटेक और एआई में करेंगे भारी निवेश
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एकसाथ वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। हालांकि चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन जून 2022 में शिवसेना के अंदर आतंरिक कलह हो गई। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया। एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए। अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है। शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है।