कांगड़ा : कांगड़ा थाना के अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नशा तस्कर पवन कुमार को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, सोना-चांदी और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी धर्मशाला शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार को इंस्पैक्टर संजीव कुमार की अगुवाई में कांगड़ा पुलिस की टीम ने उरला देहरा के तरसूह पंचायत में पवन कुमार के घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 26.010 ग्राम चिट्टा, 241 ग्राम सोना, 1.2 किलो चांदी के आभूषण, 44500 रुपए नकद, 2 मोबाइल फोन और एक वजन मापने की मशीन बरामद की। इसके अलावा पवन कुमार की चल-अचल संपत्ति और जमीनों के कागजात भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पवन कुमार पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कांगड़ा थाने में 5 मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय है। पुलिस के अनुसार पवन का कोई अन्य धंधा नहीं है और वह लगातार चिट्टे की तस्करी में लिप्त पाया गया है। गौरतलब है कि कांगड़ा थाना क्षेत्र में इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग आधा दर्जन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।