मनाली : रोहतांग सहित कुंजम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे में बुधवार दोपहर को बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल के उंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ की सफेद परत बिछ गई। बदले मौसम के मिजाज से ठंड बढ़ गई है। बुधवार सुबह मनाली सहित लाहौल घाटी में धूप खिली लेकिन दोपहर बाद उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग सहित सभी दर्रे वाहनों के लिए पहले ही बन्द कर दिए गए हैं।
मनाली-लेह सहित मनाली-जंस्कार मार्ग भी सभी वाहनों के लिए बन्द हो गया है। बुधवार दोपहर बाद रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकर वेद, इंद्र किला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग के उस पार जिंगजिंगबार सहित सीबी रेंज की चोटियों पर हिमपात हुआ। पर्यटन नगरी मनाली में सुबह धूप खिली जबकि दोपहर बाद बादलों ने डेरा डाल लिया है, जिससे बारिश व हिमपात की संभावना बनी हुई है।