कुनिहार : अर्की शिक्षा खंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जयालंग में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली निकली है। गनीमत यह रही कि बच्चों को जब खाना परोसा जा रहा था तो एक बच्चे की नजर अपनी थाली पर पड़ गई। उसकी थाली में मरी छिपकली थी। जैसे ही यह विषय विद्यालय प्रबंधन के सामने आया तो उन्होंने उस दौरान बनाया गया सभी खाना बाहर फैंक दिया व बच्चों के लिए अलग से दोबारा मिड-डे मील तैयार करवाया गया। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।
उसके पश्चात शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने की वजह से उक्त विषय को भुला दिया गया था। सोमवार को जब स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को इस विषय की भनक लगी तो इतनी बड़ी लापरवाही का मामला तूल पकड़ गया व मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना प्रारंभिक शिक्षा विभाग को भी दे दी गई। जिसके चलते प्रारंभिक शिक्षा विभाग से एमडीएम नोडल अधिकारी राजकुमार पराशर ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। वहीं अब यह रिपोर्ट तैयार कर जिला उपनिदेशक प्रारंभिक को सौंपी जाएगी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर का खाना खाने बैठे प्राथमिक स्कूल के बच्चों को जैसे ही खाना परोसना शुरू किया तो पंक्ति के तीसरे नंबर पर बैठे बच्चे की थाली में दाल के साथ मरी हुई छिपकली भी आ गई। जैसे ही मौजूद एसएमसी सदस्य की इस पर नजर पड़ गई। जिसके बाद स्कूल में हंगामा शुरू हो गया। एमडीएम जिला नोडल अधिकारी राजकुमार पराशर ने बताया कि स्कूल का दौरा किया गया है। प्रारंभिक चरण में एमडीएम वर्कर की लापरवाही सामने आई है। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर ली है, वहीं एमडीएम वर्कर को एक माह का निष्कासन का नोटिस जारी कर दिया है।
रिपोर्ट जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा को सौंपी जाएगी। वहीं शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कहा कि अर्की शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय जयालंग में मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिलने की शिकायत आई है। इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।