हमीरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिव्यांगों के हितों की अनदेखी पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा लताड़ लगाए जाने पर कहा कि हिमाचल सरकार को जनहित व प्रदेश हित की अनदेखी करने के चलते न्यायपालिका से लगातार फटकार खाने की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की मौजूदा कांग्रेस सरकार के रूप में प्रदेश सबसे निकम्मी और निर्लज्ज सरकार को देख रहा है। इस सरकार की विफलता और अजीबो गरीब फैसले जग हंसाई का कारण बन रहे हैं। इनकी नीतियों से जनता में भारी रोष और आक्रोश तो है ही, साथ ही न्यायपालिका भी आए दिन इन्हें फटकार लगा रही है।
म कोर्ट ने दिव्यांगों के हितों की अनदेखी पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। यह सरकार इतनी कर्त्तव्यविहिन है कि दिव्यांगों के हितों की पैरवी के लिए एक वकील तक सुप्रीम कोर्ट में खड़ा नहीं कर पाई। सुप्रीम कोर्ट की यह लताड़ पूरी कांग्रेस सरकार के लिए शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि इस निकम्मी सरकार ने हिमाचल की बेटी अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी पूजा ठाकुर को नौकरी देने की बजाय दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर दिया, जिस पर कोर्ट ने इन्हें जमकर लताड़ा।