पंजाब में जोरदार ब्लास्ट होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में जोरदार धमाका हुआ है, जिसके बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी अनुसार डेरा बाबा नानक में एक पुलिस कर्मी के घर के पास जोरदार धमाका हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फारैसिंक टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं तथा घटना की छानबीन जारी है।
फिलहाल ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक पुलिस कर्मी के घर के पास इस तरह से ब्लास्ट का होना कई तरह के सवाल पैदा करता है कि आखिर यह ब्लास्ट हुआ कैसे और किसने करवाया। बता दें कि इससे पहले पुलिस चौकी के पास कई धमाके होते रहे हैं, लेकिन इस बार यह ब्लास्ट एक पुलिस कर्मी के घर के पास बताया जा रहा है।