इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत पंजाब में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना प्रांत के जरानवाला जिले में हुई, जहां एक तेज रफ्तार बस ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके कारण महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोगों की जान चली गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों में से कम से कम तीन की हालत गंभीर है। दुर्घटना के बाद, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना बस चालक की तेज गति और लापरवाही के कारण हुई।