प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यह उनका लोकसभा क्षेत्र भी है। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने शहर में हाल ही में हुई गैंगरेप की दर्दनाक घटना पर तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली और इस पर गंभीर चिंता जताई।
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियों से सीधे सवाल किए — “घटना कब हुई?” “अब तक क्या कार्रवाई हुई?” और “दोषियों की पहचान हुई या नहीं?”
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि सभी आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें कानून के कठघरे में लाया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल समाज को झकझोर देती हैं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए पुख्ता और कड़े इंतजाम किए जाएं।
प्रधानमंत्री का यह सख्त रुख इस बात का संकेत है कि केंद्र सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। पीएम ने यह भी कहा कि “न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए। दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना ही पीड़िता को सच्चा न्याय दिलाना होगा।” उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा होनी चाहिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री का यह दौरा कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए था लेकिन उन्होंने महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे को प्राथमिकता देकर यह संदेश दिया कि जनता की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है।