हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के लिए कालका से हिमाचल कल्याण सभा रजिस्टर्ड कालका द्वारा निमंत्रण आया था क्योंकि उनका हम मिलन वार्षिक उत्सव समारोह हर साल दिसंबर की पहले रविवार को मनाया जाता है। इसमें हिमाचल महासभा के पांच सदस्यों ने अपनी उपस्थित दी , जिसमें उप प्रधान अशोक शर्मा जी, वित्त सचिव देशराज चौधरी जी, सलाहकार संतोष भारद्वाज जी, संयुक्त सचिव रोशन भारद्वाज जी एवं सम्मानित सदस्य रोशन लाल शर्मा जी ने इस समारोह पर जाकर हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ का नाम रोशन किया। हिमाचल कल्याण सभा पंजीकृत कालका ने सभी सदस्यों का फूलों का हर डालकर स्वागत किया तथा अपना स्मृति चिन्ह /मोमेंटो देकर सम्मानित किया। हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक अपने कार्यों का खूब प्रसिद्ध हो रही है ।