हरियाणा में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक विभाग में फेरबदल करते हुए 47 एचसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जगदीप ढांडा को एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) फूड, सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर बनाया गया है। वहीं महाबीर प्रसाद को गुरुग्राम म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है।