सिरसा : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून वापिस लेते समय सरकार ने किसानों से उनकी मांगों को पूरा करने का वायदा किया था, अब सरकार को उनको पूरा करना चाहिए।
इस दौरान अजय चौटाला ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल कई दिनों से अनशन पर हैं । उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, इसलिए सरकार को तुरंत उनका अनशन खत्म करवाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि जन नायक जनता पार्टी का समर्थन पूरी तरह से किसानों के साथ है।
वहीं प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि अभी तक तो सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर केवल घोषणाएं ही की हैं। जैसे ही तारीख का ऐलान होगा जन नायक जनता पार्टी ने एक कमेटी बनाई हैं जो प्रत्येक जिले में जाकर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से उनके आवेदन लेगी।