दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। इसके शेड्यूल को लेकर असमंजस बरकरार है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो आया है। यह प्रोमो ब्रॉडकास्ट चैनल स्टार स्पोट्र्स ने सोमवार को शेयर किया। चैंपियंस ट्रॉफी के प्रोमो पर क्रिकेट फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।
कई लोगों ने पाकिस्तान की बैंड बजाई। बता दें कि प्रोमो में मेजबान देश पाकिस्तान का जिक्र नहीं है। एक यूजर ने कमेंट किया, इस प्रोमो में मेजबान देश का स्टेडियम नहीं दिख रहा है। दूसरे ने कहा, मैंने गौर किया कि प्रोमो में कहीं भी पाक का बतौर मेजबान नाम नहीं है। तीसरे ने प्रोमो पर कटाक्ष करते हुए लिखा, देखो शादी का कार्ड प्रिंट नहीं हुआ अभी तक और ये लोग शादी में खाने का मेन्यू तय कर रहे हैं। प्रोमो में रोहित, विराट, बुमराह और हार्दिक जैसे भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।