पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग में खेला गया। बारिश से बाधित हुए इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 36 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। वहीं, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में व्हाइट वॉश कर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान की टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घरेलू मैदान में क्लीन स्वीप किया हो।
बता दें कि तीसरे और अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। ओपनिंग पर उतरे सैम अय्यूब ने शानदार पारी खेलते हुए 94 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर ने अर्धशतक जड़े। बाकी सलमान आगा ने अच्छी पारी खेली। कप्तान रिजवान ने 52 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन स्कोर किए। बाबर ने 71 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं, सलमान आगा ने 33 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को डीएलएस के तहत 47 ओवर में 308 रनों का ही टारगेट मिला। हालांकि टीम 42 ओवर में 271 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 43 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि उनकी पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी।