सिरसा : खंड नाथूसरी चौपटा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा में प्रतिभा खोज, शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार व विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मिशन-बुनियाद व सुपर -100 का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी बूटाराम व खंड शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह ढिढारिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वरदास भादू ने की। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों व विद्यालयों से विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम में 250 विद्यार्थियों व 250 अभिभावकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय से कक्षा आठवीं व दसवीं के प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस कार्यक्रम में विकल्प फाउंडेशन की तरफ से एरिया कम्यूनिटी प्रभारी अरविन्द कुमार, एरिया कम्यूनिटी मैनेजर संजीव कुमार, बुनियाद सेंटर कॉर्डिनटेर मीनाक्षी मान व जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने अपने वक्तव्य में मिशन बुनियाद एवं सुपर 100 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर संयोजक रविंद्र सोनी, प्रधानाचार्य अतुल्य जोशी, प्रधानाचार्य प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य मनोज राघव, रवेल सिंह, ओमप्रकाश, प्रधानाचार्य रमेश कुमार, सुरेश पूनिया, मूलचंद, विवेक कुमार, धर्मेंद्र, कुलदीप दलाल, संदीप नुहिया, साहिल कुमार इत्यादि पदाधिकारी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद थे।