करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग तथा राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर कॉलेज प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने उनकी तस्वीर पर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने विद्यार्थियों को बताया कि नेता जी भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में महानायक की भूमिका निभाई। उन्होंने बर्लिन में स्वतंत्र भारत केन्द्र की स्थापना की और आजाद हिन्द फौज का गठन कर ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिला दी थी। उनके दिए नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ने देश के राष्ट्र प्रेमियों को हौसला दिया जो बाद में स्वतंत्रता सेनानीयों को प्रतिबद्धता, कर्तव्य ओर जिम्मेदारी का अहसास कराता रहा। उन्होंने कहा कि मां भारती के वीर सपूत, महान देशभक्त, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें हम कोटि-कोटि नमन करते हैं।
प्राचार्य ने एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों को बताया कि अनुशासन,समाजसेवा,राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति की भावना का विकास देश को मजबूत करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर डॉ पुनम वर्मा, डॉ लवनिश बुद्धिराजा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बलराम शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष संजय गुप्ता , प्रो मीनू, प्रो अमोल, प्रो विरेन्द्र सहित कार्यालय से विक्रम हरित, हरिसिंह मौजूद रहे।