रूपनगर: रूपनगर में सैनी समाज द्वारा आयोजित महा सम्मेलन में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन और भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने शिरकत की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री और सैनी समाज की प्रख्यात शख्सियत श्री नायब सिंह सैनी रहे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री लालपुरा और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अजयवीर सिंह लालपुरा ने श्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री लालपुरा ने अपने संबोधन में कहा कि सैनी समाज को आज के समय में एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज के महापुरुषों ने देश, विशेषकर पंजाब के विकास के लिए जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है।
उन्होंने सैनी समाज के युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक शैक्षणिक और प्रशासनिक सेवाओं जैसे IAS, IPS में जाएं, ताकि समाज का गौरव बढ़े। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में सैनी समाज की एकता और भाजपा सरकार के प्रति समर्थन सराहनीय है। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि पंजाब में भी समाज इसी प्रकार एकजुट होकर विकास के कार्य करेगा।
उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि पंजाब में भाजपा सरकार बनती है, तो किसानों की फसल की 100% MSP पर खरीद की गारंटी दी जाएगी। सम्मेलन में सैनी समाज की युवा प्रतिभाओं की भी सराहना की गई। जिला अध्यक्ष श्री अजयवीर सिंह लालपुरा द्वारा समाज के लिए शुरू की गई नई बस सेवा को विशेष रूप से सराहा गया।
इस कार्यक्रम का संचालन सैनी महासभा के महासचिव श्री सुखबीर सिंह तंबर ने किया। सम्मेलन में हरियाणा और पंजाब के विभिन्न जिलों से हजारों लोग शामिल हुए। प्रमुख उपस्थित व्यक्तित्वों में हरजीत सिंह लॉंगिया, दरशन सिंह सैनी, एसजीपीसी सदस्य परमजीत सिंह लखेवाल, डॉक्टर जतींदरपाल सिंह ननुआ, और अजयवीर सिंह लालपुरा सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।