नई दिल्ली; पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ पाकिस्तान डर के साये में जी रहा है, तो वहींं भारतीय सेना लगातार आतंकवादियों के खिलाफ हमला बोल रही है। कश्मीर में आतंकवादियों की हर कोने-कोने में तलाश की की जा रही है। पाकिस्तान हो हर पल यही डर सता रहा कि भारत न जाने कब हमला बोल देगा। यही वजह है कि पाकिस्तान अब दूसरे देशों के सामने गिड़गिड़ा रहा है। भारत द्वारा हमला किए जाने की आशंका के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने चीन और ब्रिटेन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि भारत की सैन्य कार्रवाई को रोका जा सके।
पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने अपने चीनी समकक्ष से फोन पर बात की है और मदद मांगी है, ताकि भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई करने पर रोक लगाई जा सके। यही नहीं, इशाक डार ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से भी मदद मांगी है। उधर, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने यह उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान और भारत एक-दूसरे की ओर बढ़ेंगे तथा तनाव कम करने के लिए काम करेंगे। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य वांग ने रविवार को पाकिस्तानी उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही। कॉल के दौरान इशाक डार ने कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बारे में नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दृढ़ रहा है तथा ऐसी कार्रवाइयों का विरोध करता है जो तनाव बढ़ा सकती हैं।
उधर, भारत ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना और सुरक्षा एजेन्सियों के बारे में भडक़ाऊ, झूठे, भ्रामक और सांप्रदायिकत सद्भावना को बिगाडऩे वाली सनसनीखेज सामग्री का प्रसारण करने वाले पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह प्रतिबंध केन्द्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से लगाया गया है। जिन यूट्यूब चैनलों प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें डॉन न्यूज, समा टीवी्र, ऐरे न्यूज और जियो न्यूज प्रमुख हैं। ये चैनल पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजी तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर भ्रामक और सनसनीखेज सामग्री का प्रसारण कर रहे हैं। सरकार ने इसके अलावा इरशाद भट्टी, बी ओ एल न्यूज, रफ्तार, दि पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्टस् ,जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, असमा सिराजी और मुनीब जैसे यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है।