फिल्लौर (राजेश पासी) : भारतीय किसान यूनियन दोआबा के जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह ढेसी के नेतृत्व में फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर 12 बजे से 3 बजे तक ट्रेनें रोकी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र और पंजाब सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इसमें नौकरी और मुआवजा, किसानों पर बने झूठे पर्चे रद्द करना समेत अन्य किसान मांगें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इस मौके पर बलविंदर सिंह, केवल सिंह नरिंदर सिंह, ओकार सिंह, तरसेम सिंह ढिल्लो, परमजीत सिंह राय, अवतार सिंह, गुरचरण सिंह उपाध्यक्ष, कश्मीर सिंह, रसपाल सिंह सादीपुर और कई अन्य किसान मौजूद थे।