नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए। कपिल से रोहित-कोहली के भविष्य पर सवाल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली के भविष्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सके। वह बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े और खराब रहे। वह तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके।
कप्तान के दावेदारों पर कपिल ने कहा, किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। जो मौजूदा कप्तान (रोहित शर्मा) हैं, वे भी किसी की जगह आए थे। जो भी कप्तान हो, उसे पूरा समय मिलना चाहिए। कपिल ने अपनी गेंदबाजी से मौजूदा गेंदबाजों की तुलना करना सही नहीं समझा। उन्होंने ने कहा, खेल में तुलना करना ठीक नहीं है। दो अलग-अलग दौर के खिलाडिय़ों की तुलना नहीं की जानी चाहिए। आज के दौर में खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बना लेते हैं, लेकिन हमारे जमाने में ऐसा नहीं होता था।
टीम सिलेक्शन पर आलोचना नहीं करना चाहता
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को शामिल न करने पर कपिल ने कहा, मैं दूसरों के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। सिलेक्टर्स ने कुछ सोच समझ कर टीम का चयन किया है। मैं कुछ कहूंगा तो शायद उनकी आलोचना करना होगा। मैं आलोचना नहीं करना चाहता हूं।