नई दिल्ली; भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। बुमराह की पीठ में सूजन है। इसके लिए उन्हें बंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। भारतीय सिलेक्टर्स ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए मीटिंग की।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्हें बुमराह की फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, बुमराह के मार्च के पहले हफ्ते तक ही पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। उससे पहले वे तीन हफ्ते तक एनसीए में रहेंगे। रिकवरी के बाद भी उन्हें एनसीए में एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे अभ्यास मैच ही क्यों न हों, जो उनकी मैच फिटनेस देखने के लिए खेले जाएंगे।