ढाका। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। गेंदबाजी करने के लिए निलंबित शाकिब अल हसन का गेंदबाजी एक्शन दूसरे परीक्षण में भी विफल रहा हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में गेंदबाजी का निलंबन जारी रहेगा। शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर नई जांच पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र में की गई थी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी की जांच के बाद शाकिब पर लगाया निलंबन जारी रहेगा। निलंबन की समाप्ति के लिए फिर से सफल जांच की आवश्यकता होगी। शाकिब गेंदबाजी करने के योग्य नहीं हैं लेकिन वह एक बल्लेबाज के रूप में सभी प्रारूप खेल सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में सितंबर में काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाए जाने बाद पिछले वर्ष दिसंबर में शाकिब को यूके की लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल पाया गया था। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अवैध गेंदबाजी एक्शन से जुड़े आईसीसी के नियम के अनुसार शाकिब को निलंबित कर दिया था।
बीसीबी ने कहा है कि वह रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बंगलादेश की घोषणा करेगा। ऐसे में शाकिब को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बंगलादेश की टीम में शामिल किये जाने की कम संभावना है।