सिटी रिपोर्टर
खरड़: पंजाब लोक रंग यूएसए और सत्कार रंग मंच रजिस्ट्रड की टीम द्वारा पिछले दो सप्ताह से पंजाब के अलग अलग शहरों में पंजाबी नाटक जफरनामा की प्रभावशाली पेशकश की लड़ी को आगे बढ़ाते हुये खरड़ के नजदीकी गांव घडुआं के खेल स्टेडियम में नाटक जफरनामा का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक गुरमीत सिंह टोनी, परमजीत सिंह सरपंच बरौली, सुखविंदर सिंह घडुआं, बलजीत सिंह धनोआ, सुखदेव सिंह नंबरदार, सुखदेव सिंह कैप्टन, गुरमीत सिंह घडुआं, हरजीत सिंह मुंडी तथा हरमेल सिंह लाली द्वारा टीम की सराहना करते हुये टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पाली धनौला, लोंगोवाल, बलकरण बराड़, फिल्म निर्देशक मनदीप वैनीपाल, जसप्रीत काहलों, नरिंदर ढिल्लों, मैडम कुलदीप कौर टिवाणा, पार्षद सुखदेव सिंह पटवारी विशेष तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित हुये और टीम के मैंबरों की शानदार पेशकारी को देखते हुये सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नाटक के लेखक व निर्देशक सुरिंदर सिंह धनोआ तथा फिल्म निर्देशक जसबीर गिल ने बताया कि खालसे की धरती श्री आनन्दपुर साहिब से शुरू किये गये सफर की यह आज आखिरी पेशकश है। उन्होनें कहा कि हर जगह संगत का बेहद प्यार मिला है। इस अवसर पर उन्होनें टीम के कलाकारों से जान पहचान करवाई जिनमें सोनू राणा, जसविंदर सेखों, राजवीर, दिलप्रीत कौर, अपून चीमा, धर्मपाल सिंह, सुरिंदर कौर, दर्शन औजला, सर्बजीत सिंह, जसबीर गिल, हरसिमरन कौर, मुकेश कुमार, मुकंद लूबां, मिरजा, लेखक काला सिंह सैनी आदि कलाकार शामिल थे।